spot_img

Weather Alert : बारिश से तरबतर हुई राजधानी, अब तक 196.7 मिमी औसत वर्षा

HomeCHHATTISGARHWeather Alert : बारिश से तरबतर हुई राजधानी, अब तक 196.7 मिमी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सुबह की तेज़ धुप के बाद दोपहर बाद बादलों ने आसमान पर डेरा डाला और जमकर बरसे। सूबे की राजधानी रायपुर की अगर बात की जाए तो रायपुर में तक़रीबन 25 मिनट झमाझम बारिश हुई। उसके बाद से मूसलाधार बारिश ज़ारी है। राजधानी के अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों में भी झमाझम बारिश की खबर है।

भैयाजी ये भी देखे : महंगाई के खिलाफ प्रदेश में 26 जून को प्रदर्शन, वामपंथी पार्टियों…

इधर मौसम विभाग के मुताबिक “छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अलगे दो दिनों तक इसी तरह की बारिश का पूर्वानुमान ज़ारी किया गया है। यानी अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में अचानक मौसम में बदलाव के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वही प्रदेशभर के लिए विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी भी दी है।

अब तक 165.7 मिमी औसत वर्षा

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा ज़ारी आंकड़ों के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 165.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 22 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिलें में सर्वाधिक 305.8 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 69.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 136.5 मिमी, सूरजपुर में 167.7 मिमी, बलरामपुर में 179.7 मिमी, जशपुर में 203.2 मिमी, कोरिया में 154.0 मिमी, रायपुर में 196.7 मिमी, बलौदाबाजार में 195.4 मिमी, गरियाबंद में 201.9 मिमी, महासमुंद में 172.0 मिमी, धमतरी में 213.9 मिमी बारिश दर्ज़ की गई है।

भैयाजी ये भी देखे : Breaking News : जल जीवन मिशन के तहत सीएम ने किया…

वहीं बिलासपुर में 169.6 मिमी, मुंगेली में 101.3 मिमी, रायगढ़ में 165.5 मिमी, जांजगीर चांपा में 183.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 197.6 मिमी, दुर्ग में 229.3 मिमी, कबीरधाम में 76.0 मिमी, राजनांदगांव में 96.7 मिमी, बालोद में 163.4 मिमी, बेमेतरा में 187.1 मिमी, बस्तर 113.9 मिमी, कोण्डागांव में 130.7 मिमी, कांकेर में 150.9 मिमी, नारायणपुर में 153.0 मिमी, सुकमा में 157.1 मिमी और बीजापुर में 168.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।