spot_img

नक्सलियों का उत्पात : वाहन को फूंका, मजदूरों को पीटा…

HomeCHHATTISGARHBASTARनक्सलियों का उत्पात : वाहन को फूंका, मजदूरों को पीटा...

सुकमा। नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। सुकमा जिले के कोंटा के पास एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी। नक्सलियों ने यह घटना कोंटा के मुरलीगुड़ा के पास अंजाम दिया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : साल लकड़ी की कर रहे थे तस्करी, एक…

नक्सलियों ने जेसीबी में आग लगाने के बाद तीन मजदरों की जमकर पिटाई की। इसके बाद एक ट्रैक्टर भी अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि निजी खेत के कार्य में ट्रैक्टर और जेसीबी लगा था।

भैयाजी ये भी पढ़े : कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर कोहराम, रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड कप…

घटना की पुष्टि कोंटा एसडीओपी ने की है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण जेसीबी और ट्रैक्टर से खेत बना रहा था। तभी नक्सली आ धमके और मजदूरों से मारपीट कर जेसीबी में आग लगा दी और अपने साथ ट्रैक्टर ले गए।