रायपुर। राजधानी रायपुर मे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न कार्यालयों जैसे पीआईबी, रिजनल आउटरिच ब्यूरो, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी मे नियुक्ति दिलाने के लिए एक फर्जी कार्यालय लोधीपारा चौक, रायपुर से संचालित किया जा रहा था। इस पर आज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है।
मामले मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। न्यूज कलेक्शन के नाम से कई लोगों की नियुक्ति किए जाने की मिली शिकायत के बाद पुलिस ने छापा मारकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी कार्यालय मे आकाशवाणी, प्रसार भारती के अधिकारियों के नाम का बोर्ड लगा कर फर्जी लेटर पैड से नियुक्ति करने की शिकायत मिली थी। पुलिस आफिस के दस्तावेज खंगाल रही है।
भैयाजी ये भी पढ़े : कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर कोहराम, रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड कप…
तथ्य- पत्र सूचना कार्यालय (PRESS INFORMATION BUREAU- PIB) की आधिकारिक Website-pib.gov.in है , जिसमे रायपुर सहित देश भर के कार्यालयों का पता एवं संपर्क विवरण दर्ज है। पत्र सूचना कार्यालय रायपुर का एक मात्र क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे छत्तीसगढ़ संवाद भवन, छोटापारा, महिला थाना के सामने स्थित है। अतः किसी अन्य पते पर स्थित कार्यालय से प्राप्त पत्रों, नियुक्ति पत्रों इत्यादि की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दें।