spot_img

नक्सलियों ने दो युवकों की पिटाई बाईक में लगाई आग, युवकों से मोबाइल, डेबिट कार्ड लूटकर ले गये नक्सली

HomeCHHATTISGARHBASTARनक्सलियों ने दो युवकों की पिटाई बाईक में लगाई आग, युवकों से...

सुकमा। जिले के ग्राम एटेगट्टा और गोरख के बीच इंजरम मार्ग पर 15 से 20 हथियार बंद नक्सलियों ने फल बेचने के लिए जा रहे दो युवकों चिन्नाराव व राजू निवासी कोंटा नयापारा को रोककर मारपीट करते हुए उनकी बाइक में तोडफ़ोड़ करने के साथ ही आग लगा दिया है। सूचना मिलने पर सीआरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे तो युवकों से उनका मोबाइल सहित अन्य सामान लूटकर नक्सली फरार हो चुके थे। वारदात की पुष्टि सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने किया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर कोहराम, रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड कप…

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के कोंटा के नयापारा निवासी चिन्नाराव व राजू गुरुवार सुबह करीब 09 बजे फल बेचने के लिए बाइक पर भेज्जी जा रहे थे। ग्राम एटेगट्टा और गोरख के बीच इंजरम मार्ग पर हथियार बंद नक्सलियों ने दोनो युवकों को रोककर मारपीट करते हुए उनकी बाइक में तोडफ़ोड़ करने के साथ ही आग लगा दी। सीआरपीएफ के जवान दोनों युवकों को 219 वीं बटालियन कैंप में लाकर युवकों का उपचार की व्यवस्था किया है।
घायल पीडि़त युवकों चिन्नाराव व राजू ने बताया कि नक्सली उनका आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, मोबाइल और अन्य सामान भी नक्सली छीनकर ले गए हैं।