पुदुचेरी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को पुदुचेरी (PM Narendra Modi in Puducherry) के दौरे पर पहुंचे है। जहाँ उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।
इस दौरान पीएम मोदी ने एक आम सभा को भी सम्बोधित किया है। जहाँ पीएम मोदी ने कांग्रेस की सरकार और पार्टी के नेताओं पर जमकर सियास तीर चलाए है।
भैयाजी ये भी पढ़े : Indian Railway : महंगे टिकट पर रेल मंत्रालय की सफ़ाई, बेज़ा…
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “2016 में पुडुचेरी के लोगों ने बहुत उम्मीद के साथ कांग्रेस के लिए वोट किया, उन्हें लगा कि सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। 5 साल बाद लोग निराश हैं, उनके सपने और उम्मीदें टूट चुकी हैं।”
Moments ago, a large number of development works were inaugurated.
These development works cover roads, healthcare, education, culture, sport and marine economy.
The impact of these works is going to be huge.
– PM @narendramodi #PuducherryWelcomesModiJi pic.twitter.com/hiB46laeCm
— BJP (@BJP4India) February 25, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुदुचेरी (PM Narendra Modi in Puducherry) में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “हाईकमांड कांग्रेस सरकार ने पुडुचेरी में शासन के हर सेक्टर को नुकसान पहुंचाया। कांग्रेस लोगों के लिए काम करने में विश्वास नहीं करती है। मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस क्यों नहीं चाहती कि कोई दूसरा लोगों के लिए काम करे।”
The culture Congress showed in Puducherry in five years is how they work nationally. Our colonial rulers had the policy of divide and rule. Congress has a policy of divide, lie and rule.
– PM @narendramodi #PuducherryWelcomesModiJi pic.twitter.com/AWDiq1WVSc
— BJP (@BJP4India) February 25, 2021
उन्होंने कहा कि “कांग्रेस दूसरों को लोकतंत्र विरोधी कहने का कोई मौका नहीं छोड़ती, उन्हें खुद को शीशे में देखने की जरूरत है। उन्होंने हर संभव तरह से लोकतंत्र का अपमान किया। पुडुचेरी में उन्होंने पंचायत के चुनाव कराने से मना कर दिया।”
PM Narendra Modi in Puducherry : “झूट बोलने में गोल्ड मेडल विजेता कांग्रेस”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम सभा में कांग्रेस पार झूट बोलने को लेकर भी तंज़ कसा है। उन्होंने कहा कि “मारे औपनिवेशिक शासकों की बांटो और राज करो की नीति थी, कांग्रेस की बांटो, झूठ बोलो और राज करो की नीति है। वो झूठ बोलने में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं।”
भैयाजी ये भी पढ़े : SBI में ढाई की चोरी करने वाला शातिर गिरफ़्तार, पहले भी…
उन्होंने कहा कि “कांग्रेस नेता यहां आकर कहते हैं कि हम मछुआरों के लिए मत्स्यपालन मंत्रालय बनाएंगे, मैं हैरान था। सच ये है कि मौजूदा एनडीए सरकार ने 2019 में मछुआरों के लिए मंत्रालय बनाया था।”