मुंबई। भारतीय शेयर मार्केट (Indian stock market) की शुरुआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई। ये सिलसिला अब भी ज़ारी है। आज सुबह कारोबार की शुरुआत के दौरान ही सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा उछला। सेंसेक्स की इस उछाल का असर निफ्टी पर भी दिखा, निफ्टी में आज 160 अंकों से ज्यादा की बढ़त दिखी।
भैयाजी ये भी पढ़े : SBI में ढाई की चोरी करने वाला शातिर गिरफ़्तार, पहले भी…
शेयर बाजार (Indian stock market) से जुड़े विशेषज्ञों के मुताबिक विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय बाजार गुलजार है। सेंसेक्स गुरूवार सुबह बीते सत्र से 552.75 अंकों की तेजी के साथ 51,334.44 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 1.08 फीसदी यानी 162.15 अंकों की बढ़त के साथ 15,144.15 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 425.92 अंकों की बढ़त के साथ 51,207.61 पर खुला और 51,356.88 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 51,057.74 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 97.85 अंकों की बढ़त के साथ 15,079.85 पर खुला और 15,157.55 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 15,065.35 रहा।
Indian stock market में बुधवार को भी थी बढ़त
शेयर बाजार में बुधवार को बढ़त के बाद कारोबार बंद हुआ था। सेंसेक्स बीते सत्र से 1030.28 अंकों यानी 2.07 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 50,781.69 पर बंद होने से पहले दिनभर के कारोबार के दौरान 50,881.17 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 49,648.78 रहा।
भैयाजी ये भी पढ़े : नीरव मोदी को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के कार्यवाही का करना…
वहीं निफ्टी बीते सत्र से 274.20 अंकों यानी 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 14,982 पर बंद होने से पहले दिनभर के कारोबार के दौरान 15,008.80 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 14,723.05 रहा।