रायपुर। आमानाका थानाक्षेत्र के महोबा बाजार इलाके में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है। आरोपी रीवा निवासी वेटर ने साथी महिला की नाबालिग बेटी को शादी करने का झांसा देते हुए दुष्कर्म (Rape) किया और गर्भ ठहरने पर गर्भपात करा दिया। नाबालिग ने शादी करने की बात कही तो आरोपी मुकर गया और जान से मारने की धमकी देना लगा। पीड़िता ने आरोपी की शिकायत आमानाका पुलिस को की है।
आमानाका थाना प्रभारी भरत बरेड ने बताया, कि रीवा निवासी हाल महोबा बाजार निवासी राजू की शिकायत 35 वर्षीय पीड़िता ने की है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, उसके साथी कर्मचारी नाबालिग बेटी को प्रेमजाल में फसाया और उसके साथ संबंध (Rape) बनाकर गर्भवती कर दिया। नाबलिग ने शादी करने का दबाव बनाया, तो झांसे में लेकर पहले गर्भपात करा दिया और फिर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देना लगा। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कर, पॉस्को एक्ट समेत धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज करके विवेचना की जा रही है।