नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा (Rajya Sabha by-election) में खाली हुई सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।
सोमवार को ही असम की एक सीट पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषिणा की थी।
जिसके बाद आज भाजपा ने गुजरात की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है।
भैयाजी ये भी पढ़े : बढ़ती महंगाई के खिलाफ़ महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, 22 और 25…
दिनेशभाई जेमलभाई प्रजापति और रामभाई मोकरिया को गुजरात से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। गौरतलब है कि गुजरात से राज्यसभा की 2 सीटें रिक्त हुई थी।
एक सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल और दूसरी सीट पर भाजपा के कद्दावर नेता अभय भारद्वाज राजयसभा सदस्य थे। इनके निधन हो जाने से ही ये दो सीटें रिक्त हुई थी। जिसमें उपचुनाव के लिए कार्यक्रम निर्वाचन आयोग ने जारी किया था।
गुजरात के साथ-साथ असम राज्यसभा में भी उपचुनाव (Rajya Sabha by-election) होना है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने बिस्वजीत दैमारी को असम से भाजपा का उम्मीदवार बनाया है।
Rajya Sabha by-election : 1 मार्च को मतदान
असम और गुजरात दोनों को मिलाकर कुल 3 राज्यसभा की सीटों पर उपचुनाव होने है। जिसके लिए आयोग ने मतदान के लिए 1 मार्च की तारीख तय की है। इस उपचुनाव के लिए अधिसूचना 11 फरवरी को जारी की गई थी।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : नवा रायपुर के इस होटल में महीने भर…
जिसका मतदान 1 मार्च को होगा और उसी दिन मतगणना भी हो जाएगी। नियमों के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए मतगणना चुनाव वाले दिन ही की जाती है, ऐसे में नतीजे भी 1 मार्च को ही सामने आ जाएंगे।