रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सीएम हाउस में शनिवार को कैबिनेट (Bhupesh Cabinet) की अहम बैठक बुलाई गई है।
इस बैठक में जहां विधानसभा के बजट सत्र में पेश होने वाले बजट पर अंतिम चर्चा होगी, वही राज्यपाल के अभिभाषण पर भी मुहर लगाई जाएगी।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी खबर : राजनांदगांव के रानीसागर में फंसे ग्रामीण, रेस्क्यू कर…
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस बार राज्य सरकार की ओर से जो बजट पेश होगा, वह कृषि और युवाओं के लिए रोजगार आधारित हो सकता है। इसके साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई अहम घोषणा होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार अपने बजट में सभी वर्गों का ध्यान देकर तैयारियां कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभाग वार बजट के लिए प्रस्ताव भी मांगे थे। जिसके बाद राज्य सरकार का बजट तैयार किया जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार भी केंद्र सरकार की तर्ज पर कोरोना महामारी के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कुछ अतिरिक्त राशि बजट में दे सकती है। वही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी इस बजट से काफी उम्मीदें है। जिसमें नई भर्ती, पदोन्नति समेत कई अहम बिंदुओं पर विभाग के कर्मचारियों की नजर होगी।
Bhupesh Cabinet में इन बिंदुओं पर भी चर्चा
शनिवार को होने वाले कैबिनेट की बैठक में बजट के अलावा छत्तीसगढ़ में अब तक हुई धान खरीदी, धान की मिलिंग, कोरोना वैक्सीनेशन की प्रदेश में वर्तमान स्थिति, प्रदेश में स्कूल खोलने की स्थिति और धान के बोनस दिए जाने पर भी चर्चा हो सकती है।
भैयाजी ये भी पढ़े : ITBP के जवान ने खुद को मारी गोली, मौत…कुछ दिनों से…
इन बिंदुओं में अंतिम सहमति बनने के बाद कई बड़े फैसले भी इस कैबिनेट में लिए जा सकते है। कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में हायर सेकंडरी स्कूलों को खोलने का मन बना रही है, जिस पर अंतिम फैसला कल कैबिनेट (Bhupesh Cabinet) पर ही लिया जाना है।