spot_img

सांसद फूलों देवी नेताम ने उठाया “दूरदर्शन छत्तीसगढ़ी” चैनल बनाने का मुद्दा

HomeCHHATTISGARHसांसद फूलों देवी नेताम ने उठाया "दूरदर्शन छत्तीसगढ़ी" चैनल बनाने का मुद्दा

नई दिल्ली। छत्तीसगढ से राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने राज्यसभा में दूरदर्शन (Doordarshan) द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा का पृथक चैनल बनाए जाने का मामला उठाया।

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ को पृथक राज्य बने 20 साल हो चुके हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

भैयाजी ये भी देखे : आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति का बड़ा फैसला, BVFCL को दिए…

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि “विभिन्न राज्यों में स्थानीय भाषाओं में प्रसारण हेतु दूरदर्शन (Doordarshan) के अलग-अलग चैनल हैं जिसमें वहां की स्थानीय भाषा में प्रसारण किया जाता है। लेकिन छत्तीसगढ में दूरदर्शन द्वारा ऐसा चैनल नहीं चलाया जा रहा जिसमें केवल छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रसारण हो। जबकि निजी क्षेत्र के क्षेत्रीय चैनलों पर छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रसारण किया जा रहा है।”

Doordarshan है सक्षम-नेताम

फूलोदेवी नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ में एक ऐसे चैनल की आवश्यकता है जो यहां की कला, संस्कृति को सहेजने के साथ-साथ कलाकारों के हितों को भी संरक्षित करें, और छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन इस आवश्यकता को पूर्ण करने में सक्षम है।

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने सदन के माध्यम से मांग की है कि दूरदर्शन द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रसारण के लिए पृथक चैनल चलाया जाए जिससे छत्तीसगढी भाषा के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों, गायकों, निर्माताओं का भी विकास हो सकेगा।

भैयाजी ये भी देखे : किसान आंदोलन पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, अनिश्चित कालीन चलेगा…

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ी में दूरदर्शन के चैनल की मांग पहले भी उठाई गई थी। दूरदर्शन द्वारा फिलहाल डीडी मलयालम, डीडी सप्‍‍तगिरी (तेलुगु), डीडी बंगाली, डीडी चंदन (कन्‍नड़), डीडी उडिया, डीडी सहयाद्रि (मराठी), डीडी गुजराती, डीडी कश्‍मीर (कश्‍मीरी), डीडी पंजाबी, डीडी उत्तर पूर्व, डीडी पोधीगई (तमिल) जैसे चैनल का संचालन किया जा रहा है।