spot_img

एंटी लैंडमाइन व्हीकल दुर्घटनाग्रस्त, बीएसएफ के दस जवान थे सवार…

HomeCHHATTISGARHBASTARएंटी लैंडमाइन व्हीकल दुर्घटनाग्रस्त, बीएसएफ के दस जवान थे सवार...

कांकेर। बस्तर संभाग के कांकेर जिले में एंटी लैंडमाइन व्हीकल (Anti landmine vehicle) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में गाडी के अंदर सवार बीएसएफ के जवान घायल हुए है।

भैयाजी ये भी पढ़े : समीक्षा बैठक में गृहमंत्री का एसपी को फरमान, हुक्काबार, अवैध शराब…

ये हादसा सर्चिंग के दौरान निकली टीम के साथ कांकेर जिले के बांदे थानाक्षेत्र में घटी, जहाँ गाड़ी अनियंत्रित होकर पायलट गई।

बांदे थानाक्षेत्र के पिंडकसा के पास हुए इस हादसे की ख़बर मिलने पर तत्काल जिला पुलिस बल और मेडिकल टीम रवाना हुई, जहाँ से उन्होंने घायलों को इलाज़ के अस्पताल में दाखिल कराया है।

जानकारी के मुताबिक बांदे थाना से बीएसएफ के 10 जवान एंटी लैंडमाइन व्हीकल (Anti landmine vehicle) में सवार होकर रोड ओपनिंग के लिए निकले थे। ROP के दौरान ही पिंडकसा के पास मोड़ में गाडी अनियंत्रित हुई और पलट गई।

भैयाजी ये भी पढ़े : चेंबर का ऐतिहासिक प्रयास, इलेक्ट्रॉनिक थोक बाज़ार शिफ्ट करने की पहल,…

जिससे एंटी लैंडमाइन व्हीकल (Anti landmine vehicle) में सवार बीएसएफ के 10 जवानों में से कुछ को मामूली चोट आई, जिनका इलाज़ कांकेर जिला अस्पताल में कराया गया। हालाँकि सभी एक बड़ी दुर्घटना के शिकार होने से बाल बाल बचे है।