दिल्ली / रायपुर। छत्तीसगढ़ 13 नेशनल हाइवे (National highway) का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में 4 राष्ट्रीय महामार्ग भी बनेगे।

तक बनने वाली सड़क के हिस्से में छत्तीसगढ़ के अंदर पांच हज़ार करोड़ का काम किया जाएगा।
भैयाजी ये भी देखे : बिलासपुर-दिल्ली के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट, अंबिकापुर-जगदलपुर भी होंगे कनेक्ट
इस बात का ऐलान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की है। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात की।
केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी के साथ प्रदेश में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की। pic.twitter.com/ucKyY2pLUT
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) February 5, 2021
इस मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ में सड़क विकास से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा की। जिसमें से केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कई प्रस्तावों पर तत्काल अपनी सहमति भी दे दी है।
National highway पर बनी सहमति
सीएम भूपेश से चर्चा के बाद बनी सहमति पर मीडिया से जानकारी साझा करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में 13 नेशनल हाईवे (National highway) को मंजूरी दी है, और 4 राष्ट्रीय महामार्ग घोषित करने की अनुमति दी है।”
भैयाजी ये भी देखे : CGPSC के खिलाफ सड़क पर उतरी भाजयुमों, प्रदर्शन कर फूंका पुतला…
उन्होंने कहा कि “हम रायपुर से विशाखापत्तनम तक 15,000 करोड़ की सड़क बना रहे है, जिसमें 5,000 करोड़ का काम छत्तीसगढ़ में होगा। रायपुर से दुर्ग तक 5,000 करोड़ के हाईवे को मंजूरी दी गई है।”