spot_img

बिलासपुर-दिल्ली के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट, अंबिकापुर-जगदलपुर भी होंगे कनेक्ट

HomeCHHATTISGARHBILASPURबिलासपुर-दिल्ली के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट, अंबिकापुर-जगदलपुर भी होंगे कनेक्ट

नई दिल्ली। बिलासपुर (Bilaspur) से अब दिल्ली के लिए हवाई सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी। इस बात का ऐलान केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पूरी ने किया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आग्रह पर केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी जल्द से जल्द बिलासपुर दिल्ली की एयर कनेक्टिविटी शुरू करने के लिए फ्लाइट शुरू करने की बात कहीं है।

भैयाजी ये भी देखे : राजधानी में नशीली गोलियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सीएम भूपेश ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय विमानन मंत्री से मुलाकात की थी।

मुलाक़ात के दौरान सीएम ने रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता जैसे महानगरों से एयर कनेक्टिविटी की अनुमति देने का आग्रह किया।

जिस पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बिलासपुर से दिल्ली के लिए तत्काल एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की।

इसके आलावा बघेल ने अंबिकापुर एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ करने और जगदलपुर एयरपोर्ट से महानगरों हेतु विमान सेवा शुरू किए जाने के संबंध में भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की। इन मांगों पर भी केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।

इस मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर हवाई अड्डे को हाल ही में 3 सी वीएफआर श्रेणी में अपग्रेड करने तथा तीन शहरों के लिए विमान सेवा को हरी झंडी देने पर आभार भी जताया।

Bilaspur को फ्लाइट रायपुर को कार्गो हब

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पूरी से रायपुर में भी कार्गो हब की सुविधा के लिए भी चर्चा की है।

भैयाजी ये भी देखे : CGPSC के खिलाफ सड़क पर उतरी भाजयुमों, प्रदर्शन कर फूंका पुतला…

जिस पर केंद्रीय मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में कार्गो हब के विकास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चैयरमेन को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।