spot_img

असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले-भूमि के स्वामी बनने से जीवन की बड़ी चिंता दूर…

HomeNATIONALअसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले-भूमि के स्वामी बनने से जीवन की...

गुवाहाटी। असम में नरेंद्र मोदी ने 1.06 लाख जमीन के पट्टों का वितरण किया। असम सरकार ने 2016 में 5.75 लाख भूमिहीन परिवार को चिन्हांकित किया था।

वर्तमान सरकार ने मई 2016 से 2.28 लाख आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। आज एक लाख परिवारों को प्रधानमंत्री के हाथों ये सौगात मिली है।

भैयाजी ये भी पढ़े : कृषि क़ानून : कृषि मंत्री तोमर बोले, प्रस्ताव का मतलब ये…

इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि “आज असम की सरकार ने आपके जीवन की बड़ी चिंता दूर की है। 1 लाख से ज्यादा मूल निवासी परिवारों को भूमि के स्वामित्व का अधिकार मिलने से आपके जीवन की बड़ी चिंता अब दूर हो गई है।”

उन्होंने कहा कि “आज पराक्रम_दिवस पर पूरे देश मे अनेक कार्यक्रम भी शुरू हो रहे हैं। इसलिए एक तरह से आज का दिन उम्मीदों के पूरा होने के साथ ही, हमारे राष्ट्रीय संकल्पो की सिद्धि के लिए प्रेरणा लेने का भी अवसर है।”

असम में नरेंद्र मोदी-सरकार गंभीर

मोदी ने कहा कि “असम में जब हमारी सरकार बनी तो उस समय भी यहां करीब-करीब 6 लाख मूल निवासी परिवार जिनके पास ज़मीन के कानूनी कागज़ नहीं थे। लेकिन सर्वानंद सोनोवाल जी के नेतृत्व में यहां की सरकार ने आपकी इस चिंता को दूर करने के लिए गंभीरता के साथ काम किया।”

पीएम मोदी ने कहा कि “असम में जब हमारी सरकार बनी तो उस समय भी यहां करीब-करीब 6 लाख मूल निवासी परिवार जिनके पास ज़मीन के कानूनी कागज़ नहीं थे। लेकिन सर्वानंद सोनोवाल जी के नेतृत्व में यहां की सरकार ने आपकी इस चिंता को दूर करने के लिए गंभीरता के साथ काम किया।

भैयाजी ये भी पढ़े : डॉ. रमन, बृजमोहन, मूणत गिरफ्तार, सिविल लाइन थाने लाए गए

तब बढ़ता है आत्मविश्वास

पीएम मोदी ने कहा कि “आत्मविश्वास तभी बढ़ता है जब घर-परिवार में भी सुविधाएं मिलती हैं और बाहर का इंफ्रास्ट्रक्चर भी सुधरता है। बीते सालों में इन दोनों मोर्चों पर असम में अभूतपूर्व काम किया गया है।”