रायपुर। कोरोना महामारी की वज़ह से बंद हुई लोकल ट्रेनों (local Train) को एक बार फिर पटरी पर लाने के लिए आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सौपा है। रायपुर रेल मंडल में मंडल प्रबंधक को एक ज्ञापन सौपा है।
जिसमें डीआरएम रायपुर ने जीएम बिलासपुर समेत उच्च अधिकारीयों से चर्चा कर जल्द से जल्द लोकल ट्रेनों को शुरू करने की बात कही।
भैयाजी ये भी पढ़े : सरकार के खिलाफ भाजपा का जंगी प्रदर्शन, प्रदेश भर में सड़क पर उतरेंगे दिग्गज
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल ने कहा कि “कोरोना की वज़ह से देशभर समेत छत्तीसगढ़ में भी तमाम लोकल ट्रेनों (local Train) को संक्रमण रोकने के लिए बंद किया था। इस दौरान आम जनता जो ट्रेनों में सफर करती है, उन्हें इन दिनों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
अब एक बार फिर हालात सामान्य होते जा रहे है, ऐसे में लोकल ट्रेनों में जहां प्रदेश के सैकड़ों कर्मचारी, मजदूर वर्ग व आम जनता ट्रेन में सफर करती है। उन्हें आज भी तकलीफ हो रही है। ऐसे में एक बार फिर इन ट्रेनों को सुचारु रूप से चलाने की जरुरत है।”
local Train के लिए पहली मांग-DRM
इधर इस मामलें में डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता ने कहा कि लोकल ट्रेनों को वापस शुरू करने के लिए ये पहली मांग है।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : मंत्रालय में प्रवेश पर लगी रोक हटी, सामान्य प्रशासन से आदेश ज़ारी
इस पर हम जीएम बिलासपुर समेत उच्चाधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही फ़ैसला लेंगे। हमारा प्रयास होगा के जल्द से जल्द लोकल ट्रेनों को एक बार फिर शुरू किया जाए।