spot_img

समन्वयक बनने के बाद असम पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, दो दिन मैराथन बैठकों का दौर

HomeCHHATTISGARHसमन्वयक बनने के बाद असम पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, दो दिन मैराथन...

गुवाहाटी। असम विधानसभा चुनाव के लिए समन्वयक बनाए जाने के बाद आज भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पहली दफ़ा असम पहुंचे। जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया।

सीएम भूपेश की अगवानी करने के लिए असम के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय एयरपोर्ट पहुंचे थे।

भैयाजी ये भी देखे : स्कूली बच्चों के लिए “गुरूजी” बने आईटीबीपी के जवान, बच्चों से सीख रहे “हल्बी”

उनके साथ असम कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। मुख्यमंत्री बघेल (CM Bhupesh Baghel) असम में 2 दिन लगातार चुनावी बैठकें लेंगे। इन बैठकों के ज़रिए सीएम भूपेश कांग्रेस नेताओं को सक्रिय कर, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व असम के प्रभारी जितेन्द्र सिंह भी इन बैठकों में शिरकत करने गुवाहाटी पहुँच चुके हैं।

असम के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि असम के क्षेत्रफल का एक बड़ा भू- भाग ग्रामीण अंचल में आता है। जहाँ मुख्य व्यवसाय चाय बागान के साथ-साथ कृषि है।

इन बड़े भू-भाग में छत्तीसगढ़, उड़ीसा के आदिवासी व सतनामी समाज के लोग कई दशकों से निवासरत हैं, जो किसी प्रत्याशी के हार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं।

भैयाजी ये भी देखे : “एक रुपया अउ एक पैली धान” से जुटाए 53 टन चावल, भूपेश ने दिल्ली रवाना किये ट्रक

इस लिहाज से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का असम दौरा कांग्रेस के लिए बहुत ही फायदेमंद व कांग्रेस को जीत दिलाने लाभकारी साबित होगी।