spot_img

“रक्षिता”करेगी सुरक्षाबलों के जवानों की रक्षा, CRPF और DRDOने बनाई बाइक एंबुलेंस

HomeNATIONALCOUNTRY"रक्षिता"करेगी सुरक्षाबलों के जवानों की रक्षा, CRPF और DRDOने बनाई बाइक एंबुलेंस

दिल्ली / केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,(CRPF) और भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंस ने मिलकर एक बाइक एंबुलेंस तैयार किया है जिसका नाम रखा है “रक्षिता”

भैयाजी ये भी देखे –राम मंदिर निर्माण के लिए अक्षय कुमार ने दिया चंदा, सुनाई…

मंगलवार को दिल्ली में “रक्षिता” बाइक एंबुलेंस को लॉन्च करते हुए सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि यह बाइक नक्सली इलाके में लोगो को बेहतर स्वास्थ सुविधा देने के लिए कारगर होगा। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि इस बाइक एंबुलेंस को इसलिए बनाया गया है ताकि मेडिकल इमरजेंसी और विवादित क्षेत्रों में घायल होने की स्थिति में सुरक्षा बलों के कर्मचारियों को तत्काल निकासी में मदद मिल सके।

भैयाजी ये भी देखे –कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज के महासभा प्रमुख हुए पदाधिकारियों से रूबरू

सूत्रों का कहना है कि किसी एनकाउंटर के दौरान घायल होने की स्थिति में यह एंबुलेंस बाइक सीआरपीएफ के जवानों की मदद करेगी।

“रक्षिता” बाइक की सुविधाओं को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह एंबुलेंस बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जैसे इलाकों में ज्यादा मददगार साबित होंगी, क्योंकि इन इलाकों में सुरक्षा बल के कर्मचारियों के लिए एंबुलेंस या बड़ा वाहन ले जाना मुश्किल हो जाता है। और ये बाइक घने जंगल से लेकर सुगम इलाको तक में अपनी पहुंच कायम रख सकती है।

भैयाजी ये भी देखे –Co-Win वैक्सीन के लिए कैसे कराये रजिस्ट्रेशन, जानिए apps से सम्बंधित…