spot_img

INDvsAUS 4th Test : पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने खेली मज़बूत क्रिकेट

HomeSPORTSINDvsAUS 4th Test : पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने खेली मज़बूत क्रिकेट

मुंबई। भारत और आस्ट्रेलिया (INDvsAUS 4th Test) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आज चौथे मैच की शुरुआत हुई।

गाबा मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर 274 रन जोड़े है। अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन 38 और कैमरून ग्रीन 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भैयाजी ये भी पढ़े : रायपुर में चार और छत्तीसगढ़ में 99 सेंटर से लगेगी कोरोना वैक्सीन

वही टीम के शानदार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशैन ने 204 गेंदों पर 108 रन बनाए। अपनी पारी में लाबुशैन ने नौ चौके भी जड़े। वहीं मैथ्यू वेड ने 87 गेंदों पर 45 रन और स्टीव स्मिथ ने 77 गेंदों पर 36 रन बनाए।

भारत और आस्ट्रेलिया (INDvsAUS 4th Test) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पहले ही चोटिल खिलाडियों की मार झेल रही भारतीय टीम का खेल पहले दिन आक्रामक नहीं दिखा।

बावजूद इसके गेंदबाज़ों ने पांच विकेट चटकाने में सफलता हासिल की है। हालाँकि आज के मैच में भी एक और तेज़ गेंदबाज़ टीम से बाहर हो गया है।

भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैन चोटिल हो कर मैदान से बाहर चले गए। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में है। फिलहाल नवदीप को स्कैन के लिए ले जाया गया हैं।

INDvsAUS 4th Test में ये गेंदबाज़ चले

भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे टी. नटराजन ने खुद को साबित करने की कोशिश की है। नटराजन ने कंगारुओं की टीम से दो बल्लेबाज़ों के विकेट झटके और उन्हें पवेलियन लौटाया।

भैयाजी ये भी पढ़े : बीरभूम सांसद शताब्दी रॉय ने दिया ममता का साथ छोड़ने का संकेत, जानिए

नटराजन ने मार्नस लाबुशैन और मैथ्यू वेड का विकेट चटकाया था। इधर मोहम्मद सिराज ने डेविड वार्नर और शार्दूल ठाकुर ने मार्कस हैरिस (5) को आउट किया। वॉशिंगटन सुंदर के हिस्से में भी एक विकेट आए।