नई दिल्ली। दक्षिण भारत में पोंगल के दौरान होने वाले आयोजन “जल्लीकट्टू” में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिरक़त की। राहुल ने जहाँ इस खेल को खेलने वालों की खुलकर तारीफ़ की, वहीँ उन्होंने इस परंपरा के आलोचकों पर भी निशाना साधा।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : भाजपा में एक और आईएएस अफसर की इंट्री, VRS ले कर ज्वॉइन की पार्टी
राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में शरीक होने के बाद मंच से सभी को पोंगल की बधाई दी। राहुल ने कहा कि “जो लोग ये कहते हैं कि तमिल कल्चर खत्म हो जाएगा, वो बिलकुल गलत हैं।”
राहुल गांधी मदुरै के अवनियापुरम में पोंगल के फसल उत्सव के दौरान आयोजित होने वाले पारंपरिक खेल “जल्लीकट्टू” देखने आए थे।
Thrilling visuals by the Jallikattu event attended by Shri @RahulGandhi #VanakkamRahulGandhi pic.twitter.com/CyxhntSTyN
— Congress (@INCIndia) January 14, 2021
अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि वह उन लोगों को एक संदेश देने आए थे, जो कहते हैं कि तमिल संस्कृति खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि तमिल संस्कृति और इतिहास को देखना एक प्यारा अनुभव है।
कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए जल्लीकट्टू आयोजकों की सराहना की ताकि ये खेल सुरक्षित तरीके से हो।
जल्लीकट्टू के दौरान कही ये बात
उन्होंने कहा कि उन्हें तमिलनाडु के लोगों से बहुत प्यार और स्नेह मिला है। तमिल इतिहास और संस्कृति की रक्षा की जाएगी और वो इसके बारे में जानने आए थे। राहुल ने लोगों को “हैप्पी पोंगल” कह कर शुभकामनाएं दी।
भैयाजी ये भी पढ़े : Makar Sankranti 2021 : राष्ट्रपति-पीएम ने दी बधाई, सीएम बघेल ने दी शुभकामनाएं
तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के.एस. अलागिरी और डीएमके यूथ विंग के सचिव उदयनिधि स्टालिन ने भी राहुल गांधी के साथ “जल्लीकट्टू” कार्यक्रम देखा।