spot_img

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर किया लेटर, जानिए क्या लिखा था अभिनेता ने

HomeENTERTAINMENTसुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर किया लेटर, जानिए क्या लिखा...

मुंबई /अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला भले ही सोशल मीडिया में दब गया है लेकिन उनके परिवार और चाहने वाले हैं जिन्हे रह रहकर सुशांत की हर छोटी छोटी चीज अब याद आ रही। आज सुबह सुशांत सिंह राजपूत की बहन स्वेता सिंह कीर्ति ने फिर एक बार सुशांत की यादें ताजा कर दी है। स्वेता ने अपने भाई के लिखे पत्र को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कि Written by Bhai…the thought so profound

बता दे कि इस लेटर को सुशांत ने इंग्लिश में लिखा है जिसका अर्थ है ‘मुझे लगता है कि मैंने जिंदगी के 30 साल खर्च कर दिए। पहले 30 साल कुछ बनने की कोशिश में। मैं हर चीज में अच्छा बनना चाहता था। मैं टेनिस, स्कूल और ग्रेड्स में अच्छा बनना चाहता था। और मैंने हर चीज को उसी नजरिए से देखा। मैं जैसा हूं, वैसा ठीक नहीं हूं। मुझे चीजें अच्छी मिलीं तो अहसास हुआ कि खेल ही गलत था। क्योंकि पूरा खेल तो उसी को तलाशने का था, जो मैं पहले से ही था।’

भैयाजी ये भी पढ़े –कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंची छत्तीसगढ़, 99 केंद्रों पर 3.33…

ज्ञात हो कि सुशांत सिंह राजपूत सात माह पहले अपने घर में आत्महत्या किये थे जिसके बाद उनके चाहने वाले और परिवार के लोग लगातार सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। जिसे देखते हुए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया पर अपने भाई को लेकर कुछ न कुछ शेयर करते रहती हैं और अपने हर पोस्ट के अंत में टैग देती है हमेशा तुम्हारे साथ भाई। स्वेता ने सुशांत के इस लेटर को भी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भाई द्वारा लिखा गया। सोच बहुत ही गहरी है।फॉरेवर सुशांत।

भैयाजी ये भी पढ़े-मुख्यमंत्री ने वर्कआउट कर पुलिस जवानों का बढ़ाया हौसला