सिडनी /INDvsAUS के टेस्ट सीरीज में आज ऋषभ पंत-हनुमा विहारी ने मिलकर भारत को जीत के करीब ला कर खड़ा कर दिया है। जिसके तहत आज के मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया बराबरी पर आ कर खड़े हो गए है। बता दे कि इस रोमांचक मैच में चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की शतकीय साझेदारी टूटने से जीत की उम्मीदें धूमिल पड़ने के बाद हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने क्रीज पर पांव जमाए, जिससे भारत ने सोमवार को INDvsAUS सिडनी में तीसरा टेस्ट क्रिकेट मैच ड्रॉ कराकर ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त हासिल करने में सफलता पाई।
🇦🇺 1 – 1 🇮🇳
R Ashwin and Hanuma Vihari bat through the session; the Test ends in a draw
We go to Brisbane with the series on the line#AUSvIND
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 11, 2021
बता दे कि खिलाडी विहारी ने पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आने के बाद भी अश्विन के साथ अंतिम सेशन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हर रणनीति को नाकाम करके उसकी जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इतना ही नहीं हनुमा ने लगभग चार घंटे क्रीज पर बिताकर अपने नाबाद 23 रन के लिए 161 गेंदें खेलीं जबकि अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए। दोनों ने लगभग 42 ओवरों का सामना करके छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े।
Match saved 🙌
Ashwin and Vihari batted well over a hundred deliveries each to earn India a memorable draw 👏🇮🇳
The thrill of Test cricket 😅#AUSvIND ▶️ https://t.co/jOSQoYOuSC pic.twitter.com/N8TDwKmgnZ
— ICC (@ICC) January 11, 2021
इसके साथ ही जब INDvsAUS मैच में एक ओवर बचा हुआ था तब दोनों टीमें ड्रॉ पर सहमत हो गईं।ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे और दूसरी पारी छह विकेट पर 312 रन बनाकर समाप्त घोषित की। भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे इस मैच के ड्रॉ होने के बाद चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। अब ब्रिसबेन में 15 जनवरी से शुरू होने वाला चौथा और अंतिम टेस्ट मैच निर्णायक साबित होगा।
INDvsAUS प्वॉइंट्स टेबल
ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को मिलेंगे एक जैसे प्वॉइंट्स दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट सिस्टम के मुताबिक दो मैचों की सीरीज में जीतने पर 60 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 30 प्वॉइंट्स और ड्रॉ के 20 प्वॉइंट्स मिलेंगे, जबकि हारने पर एक भी प्वॉइंट नहीं होगा।