मुंबई / बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा लग रहा की महिलाएं अब जाग गई है कंगना रनौत के बाद अब अभिनेत्री पायल घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।पायल ने अपनी आवाज ट्विटर के माध्यम से उठाते हुए लिखा है कि अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की है।
@anuragkashyap72 has forced himself on me and extremely badly. @PMOIndia @narendramodi ji, kindly take action and let the country see the demon behind this creative guy. I am aware that it can harm me and my security is at risk. Pls help! https://t.co/1q6BYsZpyx
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 19, 2020
इतना ही नहीं पायल घोष ने इस बात की शिकायत प्रधानमंत्री से भी करते हुए लिखा है कि अनुराग कश्यप पर कार्रवाई की जाये मेरे इतना मुखर होकर लिखने से मेरी जान को भी खतरा हो सकता है अब मेरी सुरक्षा खतरे में है।
Now Liberals & Patriarchy Gang Will come In Support of sεxual predαtor Charsi #AnuragKashyap but When someone from their fraternity had been dead under mysterious circumstances & his fans and family are seeking justice, Not Even a Single Raised Their Voice.#SSRDishaHomicide
— Kangana Ranaut (@KanganaOffical) September 20, 2020
पायल घोष के आरोप का नेशनल कमीशन ऑफ़ वूमेन से लेकर कंगना रनौत और खुद अनुराग कश्यप ने भी जवाब दिया है। नेशनल कमिशन ऑफ वुमेन ने कहा है कि आप एक अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराईए जिसके बाद हम इस मामले की जांच करेंगे। हालांकि अभी पायल घोष के शिकायत दर्ज कराने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है । बहुत फ़ोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा । यह भी पता है कि पता नहीं कहाँ कहाँ से तीर छोड़ें जाने वाले हैं । इंतेज़ार है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 19, 2020