spot_img

भाटागांव मर्डर का चंद घंटों में हुआ खुलासा, गाडी हथियाने के लिए उतारा मौत के घाट

HomeCHHATTISGARHभाटागांव मर्डर का चंद घंटों में हुआ खुलासा, गाडी हथियाने के लिए...

रायपुर। राजधानी के भाटागांव इलाके में हुए कत्ल (Murder) की गुत्थी रायपुर पुलिस ने सुलझा ली है। महज़ 6 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने मृतक को केवल उसकी गाड़ी हथियाने के नियत से मौत के घाट उतार दिया।

इस मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मनजीत सिटी के पीछे एक जली हुई लाश मिलने की खबर मिली थी। जिस पर जांच पड़ताल करते हुए इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

भैयाजी ये भी देखे : बल्ला लेकर मैदान में उतर गए मंत्री शिव डहारिया, मेयर एज़ाज़ को ठोका…

पटेल ने बताया कि मृतक की पहचान वकील कैवर्त मुंगेली निवासी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में रायपुर के डूमरतराई में किराए के एक मकान में रहता था। डूमरतराई थोक बाजार से मृतक वकील अपनी डीआई वाहन से सब्जी की सप्लाई करने का काम करता था।

मृतक ने अपने एक साथी को कहा था चंगोराभाठा निवासी दीपक यादव ने उसे गाड़ी से कुछ सामान चांगोराभाठा से लेकर बिलासपुर जाना है। जिसके लिए वह 6 हज़ार देगा। यहीं से पुलिस की शक की सुई दीपक पर घूमी और दीपक यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

तगड़ी पूछताछ के बाद दीपक ने अपने भांजे के साथ मिलकर मृतक की हत्या (Murder) को कबूल किया और पूरी कहानी पुलिस के सामने रखी। वहीं इनसे मृतक का मोबाइल गाड़ी समेत तमाम चीजें बरामद की गई

Murder की वज़ह बनी गाडी

बकौल दीपक उसकी और वकील की पहचान डूमरतराई के सब्जी बाजार में हुई थी। दोनों ही सब्जी ढुलाई का काम किया करते थे, दीपक की गाड़ी कुछ दिनों पहले ही बैंक में सीज़ हो गई थी, जिसके बाद से उसका काम बंद था। इसी दौरान दीपक ने मृतक वकील की हत्या कर उसकी गाड़ी को हड़पने की साजिश की।

दीपक ने उसके गाड़ी में सामान रायपुर से बिलासपुर ले जाना है कहकर उसे चांगोराभाठा बुलाया। जहाँ दीपक और उसके भांजा शेखर ने मृतक वकील के साथ शराब पी। शराब ज़्यादा होने के बाद मौका देख कर आरोपी दीपक और उसके भांजे शेखर यादव ने मिलकर मृतक वकील पर धारदार हथियार और ईट से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

जिसके बाद सबूत मिटाने के लिए दोनों ने लाश को जलाने की कोशिश की, लेकिन आधी ही जल पाई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी दीपक यादव और उसके साथ उसके भांजे शेखर यादव दोनों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

Murder : भाठागांव में अधजली लाश बरामद, हत्या की आशंका