रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन के लिए बस्तर और सरगुजा संभाग में ड्राई रन (Corona vaccine dry run) किया गया है।
इस ड्राई रन के दौरान कोरोना की वैक्सीन लाने लेकर मरीज़ को लगाने के बाद कुछ देर तक रोकने तक की सेटअप का मॉक ड्रिल किया गया।
सरगुजा के बलरामपुर, जशपुर,कोरिया, सुरजपुर और बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा,कांकेर,कोंडागांव,नारायणपुर,सुकमा में ये ड्राई रन (Corona vaccine dry run) हुआ।
भैयाजी ये भी पढ़े : बर्ड फ्लू : छत्तीसगढ़ में भी आहट, बालोद में 3 कौवे की हुई मौत…हड़कंप
बस्तर संभाग के कांकेर जिले में कोविड वेक्सीनेशन के लिए तीन सेंटर बनाए गए थे। जहाँ 25-25 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का ट्रायल किया गया।
वही कोंडागांव में तीन स्थानों में चिन्हांकित कर वैक्सीनेशन का मॉकड्रील किया गया। इन स्थानों में दो सेशन में ये मॉकड्रील किया गया। यहाँ कुल 75 लोगो पर कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राई रन किया गया।
कोविन वेक्सीनेशन के लिए जिले के तीन स्थानों ए.एन.एम ट्रेनिंग सेंटर कांकेर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागोडार और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोड़ा में आज मॉकड्रिल किया गया, जिसके लिए 25-25 स्वास्थ्य कर्मचारियों का चयन किया गया था pic.twitter.com/IuN3So8lou
— Kanker (@KankerDistrict) January 7, 2021
इस ड्राई रन में स्थल चयन, लाभार्थियों का चयन, कोविड वैक्सीन जिले में प्राप्त करना, कोल्डचेन प्वांइट को वैक्सीन भेजना, एप में सेशन तैयार करना, टीकाकरण स्थल में पर्यवेक्षक नियुक्त करना, टीकाकर्मीदल द्वारा कोविन का उपयोग कर लाभार्थियों का टीकाकरण करना, लाभार्थी की स्थिति दर्ज करना जैसे हर कामों का बारीकी से परिक्षण किया गया।
Corona vaccine dry run : कोंडागांव में एईएफआई केस
इस दौरान ड्राई रन स्थल कोण्डागांव के एक एईएफआई केस अस्पताल ले जाने हेतु डेमो भी किया गया।
इसके तहत उस व्यक्ति को आवश्यक चिकित्सक सुविधा के साथ एम्बुलेंस के द्वारा चार मिनट में अस्पताल पहुंचाया गया।
भैयाजी ये भी पढ़े : किसान आंदोलन : छत्तीसगढ़ में किसान संघ मांगेंगे “छेरछेरा” निकालेंगे “गणतंत्र परेड”
इस तरह जिले के 03 मॉक ड्रिल स्थल पर कोविड-19 की टीकाकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।