spot_img

पुलिस कप्तान की फटकार के बाद दिखा ख़ाकी का एक्शन, 93 वारंटी सपड़ाए

HomeCHHATTISGARHपुलिस कप्तान की फटकार के बाद दिखा ख़ाकी का एक्शन, 93 वारंटी...

रायपुर। रायपुर जिले के पुलिस कप्तान अजय यादव की डांट फटकार के बाद थानेदार वारंट (Warrant) तामीली कराने निकले है। कॉम्बिंग गश्त चलकर महज़ चंद घंटों में स्थाई वारंटी और गिरफ्तारी वारंट जारी हुए अपराधियों को धर पकड़ने में सफ़लता पाई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : पुरंदेश्वरी का कार्यकर्ताओं से सवाल- कब आही नवा बिहान ? कार्यकर्ता बोले- हम लाबो…

आंकड़ों की अगर बात की जाए तो बीती रात और आज के चंद घंटे मिलाकर शहर के विभिन्न स्थानों से 84 गंभीर अपराध के स्थाई वारंटी और 9 गिरफ्तारी वारंट के मामलों में तामिली की गई है।

Warrant
Warrant

जिनमें इनमें से अधिकतर वारंटियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया है। इन सभी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में चाकूबाजी, अड्डे बाजी, गुटबाजी, चोरी, हत्या, आपराधिक होने समेत विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किए गए थे। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Warrant Pendency पर भड़के थे एसपी

भीतर खाने की खबर यह है कि जिले के पुलिस कप्तान ने हाल ही में एक बैठक लेकर शहर के अंदर वारंट तामीली की पेंडेंसी पूछी। जिसमें थानेदारों ने लंबी चौड़ी पेंडिंग की फाइल कप्तान को थमाई। जिसके बाद पुलिस कप्तान अजय यादव का गुस्सा थानेदारों पर फूटा था।

भैयाजी ये भी पढ़े : सावधान ! छत्तीसगढ़ के दो पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू, अब तक 6 राज्यों में बढ़ा खतरा

कप्तान से मिली फटकार के बाद शहर के एडिशनल एसपी लखन पटेल के नेतृत्व में रायपुर के सभी थानों के सीएसपी थानेदार की एक जंबो टीम तैयार की गई। बीती रात को वारंट तामीली का अभियान हर गली मोहल्ले में चलाया गया। जिसमें कुल 93 मामलों में सफलता पाई गई है।