spot_img

महापौर एज़ाज़ ढेबर ने रखा साल भर का ब्यौरा, बताई 2021 की प्लानिंग…

HomeCHHATTISGARHमहापौर एज़ाज़ ढेबर ने रखा साल भर का ब्यौरा, बताई 2021 की...

रायपुर। राजधानी रायपुर के नगर निगम में महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) ने अपने 1 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया है।

ढेबर ने अपनी उपलब्धियां बताते हुए यह कहा साल भर पहले हमने कहा था कि रायपुर की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे, जिसमें काफी हद तक हम सभी सफल भी हो पाए हैं।

भैयाजी ये भी पढ़े : ईरानी डेरा का सरगना यासीन अली गिरफ़्तार, गांजा-चरस की डील करने पहुंचा था…

ढेबर ने कहा कि हमारी परिषद ने 1 साल में जो कुछ भी काम किया है। उस पर जनता की तरफ से मुहर लगाई गई है। सभी ने हमारे कामों को शहर से स्वीकार कर उसे सराहा है।

ढेबर ने कहा कि जीत के बाद जब हमारी परिषद दिल्ली गई और वहां शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति देखी। जिसके बाद रायपुर में तीन अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले गए। स्वास्थ्य की दिशा में भी हमने लगातार काम किया है।

बूढ़ा तालाब में भाजपा ने खर्च किए 30 करोड़

महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) ने कहा कि बूढ़ा तालाब के विकास में भाजपा सरकार ने 30 करोड़ से ज्यादा खर्च किया, लेकिन हमने 25 दिनों में 1700 ट्रक कचरा निकाल कर उस तालाब को साफ किया है।

सौंदर्यीकरण के काम किए जिसके बाद हर रोज़ आज हज़ारों की संख्या में लोग यहाँ पहुंच रहे है।

ढेबर ने बताया कि जयस्तंभ चौक का सौंदर्यीकरण कोतवाली थाने का निर्माण, कोतवाली और गुरुजी चौक के सामने रोड चौड़ीकरण जैसे अहम काम भी हमारी परिषद ने किया है।

Mayor Ejaz Dhebar ने बताई “2021 की प्लानिंग”

महापौर एज़ाज़ ढेबर ने साल 2021 के कामकाजों की प्राथमिकता भी मीडिया के समक्ष रखी। ढेबर ने कहा कि साल 2021 में बाजारों के तार अंडरग्राउंड किए जाएंगे।

इसके बाद इसी साल शहर भर की नालियों कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। ढेबर ने कहा कि शारदा चौक का सड़क चौड़ीकरण भी प्रस्तावित है।

इसके साथ ही खेल के क्षेत्र में हिंदी स्पोर्टिंग मैदान भी तैयार करने का लक्ष्य हमारी परिषद ने रखा है। मालवीय रोड के ट्रैफिक को स्मूद करने के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएंगे।

भैयाजी ये भी पढ़े : INDvsAUS : भारत को एक और झटका, तीसरे और चौथे टेस्ट से केएल राहुल “आऊट”

गोल बाजार पर महापौर एज़ाज़ ढेबर ने कहा कि गोलबाज़ार में 5 पीढ़ियों से कारोबार कर रहे कारोबारियों को अब हम उनके दुकानों का स्वामित्व देंगे।