मुंबई। भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों के लिए एक और झटका लगा है।
विकेटकीपर बल्लेबाज K L Rahul चोट के कारण अगले दोनों टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। आस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर किए जाने की पुष्टि बीसीसीआई ने भी कर दी है।
#TeamIndia getting into the groove ahead of the third #AUSvIND Test in Sydney 💪💪
📸📸: Getty Images Australia pic.twitter.com/izostuAm6N
— BCCI (@BCCI) January 5, 2021
भैयाजी ये भी पढ़े : भारत और ऑस्ट्रेलिया के आखरी दो टेस्ट मैच में दिखेंगे रोहित शर्मा, बने उप कप्तान
हालांकि बल्लेबाज़ राहुल इस टेस्ट सीरीज में अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए है। चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी एक एक मैच जीतकर बराबरी पर है। वही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में गुरुवार से शुरू होगा।
UPDATE: KL Rahul ruled out of Border-Gavaskar Trophy.
More details 👉 https://t.co/G5KLPDLnrv pic.twitter.com/S5z5G3QC2L
— BCCI (@BCCI) January 5, 2021
K L Rahul को तीन हफ्ते और-शाह
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने बयान में कहा कि शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान K L Rahul को कलाई में चोट लगी थी। शाह ने बताया कि राहुल को इस चोट से उबरने और पूरी ताकत हासिल करने में तीन हफ्ते का समय लगेगा।
इस कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैचों के लिए भारतीय टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे। राहुल स्वदेश लौट आएंगे और बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी चोट का रिहैब करेंगे।
गौरतलब है कि अगले दो मैचों के लिए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी बाहर हुए है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ही उमेश को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चोट आए थी।
भैयाजी ये भी पढ़े : भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज से बाहर हुए तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव
जिसके बाद वे दर्द की वज़ह से चल भी नहीं पा रहे थे, आखिरकार उन्होंने लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ा था।