नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3,000 करोड़ की लागत से निर्मित 450 किलोमीटर की कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन (Natural gas pipeline) का उद्घाटन किया।
इस आयोजन में उन्होंने कहा कि एक गैस आधारित अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण है। और ‘वन नेशन, वन गैस ग्रिड’ की दिशा में काम किया जा रहा है।
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : प्रधामनंत्री ने की लॉक डाउन की घोषणा, एक फरवरी तक ऐसा रहेगा रूटीन
उन्होंने कहा कि “कोची-मैगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन (Natural gas pipeline) इस बात का बहुत बड़ा उदाहरण है कि विकास को प्राथमिकता देकर सभी मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।”
मोदी ने कहा कि “इस प्रोजेक्ट में कई दिक्कतें भी आईं, लेकिन हमारे श्रमिकों, इजीनियरों, किसानों और राज्य सरकारों के सहयोग से ये काम पूर्ण हुआ।
कहने को तो ये पाइप लाइन है, लेकिन दोनों राज्यों के विकास को गति देने में इसकी बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है।
LIVE : PM Shri @narendramodi dedicates Kochi-Mangaluru Natural Gas Pipeline to the nation. #UrjaAatmanirbharta https://t.co/FRJI81jhn7
— BJP (@BJP4India) January 5, 2021
Natural gas pipeline के मोदी ने गिनाए फायदे
0 ये पाइप लाइन दोनों राज्यों में लाखों लोगों के लिए ईज ऑफ लिविंग बढ़ाएगी।
0 दूसरा ये पाइप लाइन दोनों ही राज्यों के गरीब, माध्यम वर्ग और उद्यमियों के खर्च कम करेगी।”
0 तीसरा ये पाइप लाइन शहरों में सिटी गैस डिस्ट्रब्यूशन सिस्टम का माध्यम बनेगी।
0 चौथा, ये अनेक शहरों में सीएनजी आधारित ट्रांस्पोर्ट सिस्टम को विकसित करने का माध्यम बनेगी।
0 पांचवा ये मैंगलोर कैमिकल और फर्टिलाइजर प्लांट को ऊर्जा देगी, कम खर्च में खाद बनाने में मदद करेगी।
0 छठा ये पाइप लाइन मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रो कैमिकल को ऊर्जा देगी, स्वच्छ ईंधन देगी।
0 7वां फायदा, ये दोनों ही राज्यों में प्रदूषण कम करेगी।
0 8वां, प्रदूषण कम करने का सीधा असर पर्यावरण पर होगा।
भैयाजी ये भी पढ़े : कृषि कानून : अन्नदाता और सियासतदानों के बीच नहीं बनी बात, एक और तारीख़…
0 9वां, पर्यावरण बेहतर होने से लोगों की सेहत अच्छी होगी।
0 10वां, जब प्रदूषण कम होगा, शहरों में गैस आधारित सेवा होगी, तो टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।