नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन का ऐलान किया है। ये लॉकडाउन एक फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान अति आवश्यक वस्तुओं के लिए दिन में एक बार छूट दी जाएगी।
भैयाजी ये भी देखे –महेश भाई जिन्होंने 251बेटियों की शादी का उठाया जिम्मा, विदाई में दिए 10 लाख
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में इस लॉकडाउन की घोषणा की। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद इंग्लैंड में यह तीसरा लॉकडाउन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार का लॉकडाउन मंगलवार सुबह 12 बजे से लागू किया जाएगा। पीएम जॉनसन ने देश भर के लोगों से आग्रह किया कि केवल उन कारणों के लिए घर से बाहर निकलें, जिनकी अनुमति सरकार ने दी है।
भैयाजी ये भी देखे –महापौर एज़ाज़ ढेबर ने रखा साल भर का ब्यौरा, बताई 2021 की प्लानिंग…
0 नए लॉकडाउन के तहत केवल उन लोगों को काम पर जाने की अनुमति दी गई है जिनके लिए घर से काम करना असंभव है।
0 इसके अलावा ब्रिटेन के लोगों को भोजन और दवाओं जैसी जरूरी चीजें खरीदने के लिए दिन में एक बार बाहर निकलने की छूट है।
लॉक डाउन में स्कूल भी बंद
जॉनसन ने कहा कि स्कूल असुरक्षित नहीं थे और बच्चों के नए कोविड-19 स्ट्रैन से भी प्रभावित होने की बहुत संभावना नहीं है। यह नया स्ट्रैन पिछले महीने देश में मिला है और यह संचरण में 70 फीसदी अधिक तेज है। लेकिन स्कूल इसके ट्रांसमिशन का जरिया बन सकते हैं और वायरस घरों में फैल सकता है। इस लिहाज से फरवरी तक स्कूलों को भी बंद किया गया है।
ये है ब्रिटेन के आंकड़े
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में सोमवार को कोविड-19 के 58,784 नए मामले मिले हैं। जो कि अब तक का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है। देश में अब तक कुल 27,21,622 मामले और 75,547 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।