नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने CBSE 10th 12th Exam के तारीखों का ऐलान कर दिया है। मंत्री पोखरियाल ने बताया कि इस बार बोर्ड की परीक्षा मई महीने में आयोजित किए जाएगें।
भैयाजी ये भी पढ़े : Big Breaking : छत्तीसगढ़ में भाजपा के “चाणक्य” बदले, इन्हे मिली जिम्मेदारी
सीबीएससी की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेगी। वही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा।
Announcing the date of commencement for #CBSE board exams 2021. @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @cbse @mygovindia @MIB_India @PIB_India @DDNewslive https://t.co/PHiz3EwFvz
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 31, 2020
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि CBSE 10th 12th Exam परीक्षा केंद्रों में जाकर देनी होंगी। बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा का कोई विकल्प नहीं होगा।
यह परीक्षाएं प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी पेन पेपर के माध्यम से ही संपन्न कराई जाएगी।
CBSE 10th 12th Exam के प्रैक्टिकल
बोर्ड परीक्षाओं का एलान करते हुए शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा, “बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल 1 मार्च से शुरू होंगे। वहीं सामान्य वर्षों में प्रैक्टिकल जनवरी माह में लिए जाते हैं और बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से शुरू होकर मार्च तक चलती हैं।”
भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज से बाहर हुए तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव
उन्होंने कहा कि “दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी शिक्षा के सत्र को पीछे ले गई। वहीं भारत में शिक्षकों और अभिभावकों की कड़ी मेहनत के कारण ऐसा नहीं हुआ। छात्र लगातार ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं।”