spot_img

राजनाथ सिंह का बड़ा बयान – कोई माई का लाल नहीं जो किसानों से जमींन छीन सके

HomeNATIONALCOUNTRYराजनाथ सिंह का बड़ा बयान - कोई माई का लाल नहीं जो...

दिल्ली /हिमाचल सरकार के 3 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि कोई भी माई का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता यह को मुकम्मल व्यवस्था के कानून में की गई है यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि किसानों की जमीन कांटेक्ट फार्मिंग के माध्यम से छीन ली जाएगी।

भैयाजी ये भी देखे-छत्तीसगढ़ को दो वर्षों में मिले दो दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय…

रक्षा मंत्री ने कहा जब भी देश में व्यापक सुधार हुए उनका असर दिखने में थोड़ा समय लगा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में सुधार के स्वरूप शुरुआत की है मैं किसान भाइयों से अपील करता हूं कि कम से कम डेढ़ 2 साल इन कृषि सुधारों के असर को देख ले उसके बाद उसमे बदलाव की बात करे। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक कृषि सुधार से उन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी जो किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे है।

राजनाथ सिंह ने मंडी व्यवस्था पर कही ये बात

राजनाथ सिंह नेMSP पर कहां सरकार का इरादा कभी भी इसे खत्म करने का नहीं रहा है मंडी व्यवस्था भी कायम रहेगी आपके अधिकार को कोई भी नहीं छीन सकता बता दें कि अब सरकार और किसानों के बीच 29 तारीख को एक फाइनल बातचीत होना तय है। इस बीच बहुत से संगठन इस बातचीत को खत्म करने पर लगे हुए हैं।

भैयाजी ये भी देखे-Fastag से हर रोज 80 करोड़ की कमाई कर रहा NHAI,…