रायपुर। राजधानी में ड्रग तस्करी में गिरफ्तार हुई लेडी ड्रग पैडलर (Lady Drug Paddler) के मोबाईल फोन ने कई राज खोले है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो लेडी पैडलर लखप्रीत सिंह कौर के फोन से साइबर सेल को सूबे के कई रसूखदारों के नाम का खुलासा हुआ है। इसमें कई नामचीन कारोबारी और रईसज़ादों के कांटेक्ट नंबर और चैट हिस्ट्री मिली है।
भैयाजी ये भी देखे : देश में गधे और छत्तीसगढ़ में कुत्तों की गिनती पर भाजपा-कांग्रेस में “ट्वीटर वॉर…”
जिसमें ड्रग लेने और देने की बातें सामने आई है, हालांकि पुलिस अभी इन मामलों पर और भी सबूत इकट्ठा करने की बात कह रही है। वही जल्द ही एक बड़ी कार्यवाही की तैयारी भी पुलिस की तरफ से करने की बात कही जा रही है।
लेडी ड्रग पैडलर (Lady Drug Paddler) लखप्रीत के मोबाइल से शहर के कई सफेदपोश परिवार के बच्चों के नंबर और उनकी चैट हिस्ट्री मिली है।
इसके अलावा प्रदेश में नामचीन कारोबारी परिवार के लड़के और लड़कियों की चैट हिस्ट्री भी बरामद की गई है।
अब इनके कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर इनके खिलाफ़ सबूत इकट्ठा करने में पुलिस की टीम लग गई है।
Lady Drug Paddler ने अपनाया फ़िल्मी पैतरा
इधर साइबर टीम का यह भी दावा है कि लखप्रीत सिंह कौर के लिए फिल्मी तरीका इस्तेमाल करती थी। लखप्रीत अक्सर मुंबई और नागपुर से ड्रग लेकर आती थी। एयरपोर्ट में जाँच से बचने के लिए अपने अंडरगार्मेंट्स और प्राइवेट पार्ट में छुपकर ड्रग लेकर पहुंचती थी।
भैयाजी ये भी देखे : DDC Election: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को मिली बढ़त लेकिन सरकार बनाएगी एलायंस
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में ड्रग पैडलिंग (Lady Drug Paddler) के मामले में पुलिस और साइबर टीम लगातार एक के बाद एक खुलासे करते जा रही है। इस मामलें में कड़ी दर कड़ी जोड़कर पुलिस अब तक दर्जनभर से ज्यादा लोगों को हवालात भेज चुकी है। वही इनमें कई लड़कियां भी शामिल है।