उत्तरप्रदेश / यूपी के कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के खनपना गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है जहाँ एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। पुलिस सुचना से मिली जानकारी अनुसार खनपना गांव में आरोपी शिवनाथ का मकान है जिसके सामने ही उसकी बेटी बिटान का प्रेमी अवधेश रहता था। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ देखा तो उसका खून खोल गया जिसके चलते शिवनाथ ने बेटी पर कुल्हाड़ी से ताबड़ तोड़ हमला किया। जिसके बीच बचाव में आये प्रेमी अवधेश की भी आरोपी ने पिटाई कर डाली। जिसके चलते घटना स्थल पर ही बेटी की मौत हो गई ,जबकि युवक अभी घायल अवस्था में अस्पताल शिफ्ट किया गया है।
भैयाजी ये भी पढ़े –अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह पहुंची हाईकोर्ट, मीडिया के खिलाफ लगायी याचिका,जानिए
पुलिस ने खून से सनी कुल्हाड़ी समेत आरोपी पिता शिवनाथ को गिरफ्तार कर लिया है जिस पर हटाया का जुर्म दर्ज किया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी केशव कुमार चौधरी व एएसपी अनूप कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की।जिसमे उन्होंने बताया कि गजनेर के खनपना गांव में शिवनाथ की बेटी बिटान (19) का पड़ोसी राम खिलावन के बेटे अवधेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के मकान आमने सामने हैं।दोनों के बीच गलत सम्बन्ध को देखते हुए पिता ने बेटी की हत्या कर दी।