नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगो के संख्या 99 लाख का आंकड़ा पर कर चुकी है। जल्द ही भारत भी एक करोड़ कोरोना संक्रमित मरीज़ों वाले देश की श्रेणी में पहुँच जाएगा। दुनियाभर में अब तक अमेरिका के बाद भारत ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज़ों के मामलों वाला देश बना हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के केवल 22,065 नए मामले दर्ज किए गए है। वहीं कोरोना की वजह से देश में 354 मौते हुईं। जिसके बाद मंगलवार को कुल मरीज़ों की संख्या 99 लाख 06 हज़ार 165 तक जा पहुँची है। वहीं देश मे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,43,709 हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में 34,477 और लोगों के ठीक होने के साथ इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 94,22,636 हो गई है। वर्तमान में, 3,39,820 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी दर 94.98 प्रतिशत है, और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि कोविड-19 के लिए अब तक कुल 15,55,60,655 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 9,93,665 नमूनों का सोमवार को परीक्षण किया गया।