spot_img

Viral Video : जब इंसान बन गए जानवर देखिये amazing video

HomeNATIONALCOUNTRYViral Video : जब इंसान बन गए जानवर देखिये amazing video

चर्चित वीडियो : आज हम आपके सामने जिस वायरल वीडियो (viral video)की स्टोरी लेकर आ रहे हैं उसे देखकर आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे। जिसे देखने के बाद इन कलाकारों के लिए दिल से दुआं निकलेगी। इस वीडियो को देखकर समझ आ रहा है कि यह विदेश के कलाकारों द्वारा यह प्रस्तुति दी जा रही है। जिसमे एक से बढ़कर एक हुनरमंद कलाकारों ने खुद को जंगल के जानवर और पक्षी बना कर ऐसे प्रस्तुत किया है जिसे देखकर एक बार एहसास होने लगता है कि वाकई हम किसी जंगल बुक टाइप स्टोरी के पात्रों से रूबरू हो रहे है।

viral video फ़्रांस गॉट टेलेंट का

बॉडी में की गई इतनी महीन पेंटिंग को देखकर हर कोई उस पेंटर का कायल हो जायेगा। चार आर्टिस्ट द्वारा करवाई गई बॉडी पेंटिंग में आपको उल्लू ,बाज़ बाघिन के साथ साथ बब्बर शेर की दहाड़ भी सुनाई देगी।

बता दे कि यह वायरल वीडियो (viral video) फ़्रांस गॉट टेलेंट शो का है। इसमें कौन विजेता रहा इस बात की तो जानकारी नहीं लेकिन इन कलाकारों ने जरूर सबका दिल जीत लिया जिसे देखकर स्टेज से लेकर जजेस तक ने स्टेंडअप होकर प्रोत्साहित किया है। इन जानवर रूपी इंसानो द्वारा किसी जंगल की कहानी भी चित्रित की गई जिसमे पहले उल्लू ने अपनी बात रखी फिर बाज़ ने बाज के बाद आई बाघिन और फिर इन सबने मिलकर बब्बर शेर की ऐसी दहाड़ निकली जिसे देखकर मुँह से अपने आप निकल जायेगा amazing ?