मुंबई /टीवी दुनिया की मशहूर ऐक्ट्रेस रिश्ता क्या कहता है फेम हिना खान (Hina khan) इन दिनों अपने ग्लैमरस लुक के लिए चर्चा में है। विंटर वोकेशन में इन दिनों हिना मालदीव गई हुई है वहां से बीच किनारे हिना की जबरदस्त फोटो वायरल हो रही है। बिकनी फोटो से सेंसेशन मचा देने वाली हिना खान अब ट्रांसपेरेंट ड्रेस के लिए सुर्खियां बटोर रही है।
View this post on Instagram
हिना के इस हॉट अवतार को देख उनके चाहने वाले तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं कोई उन्हें सपनो की रानी कह रहा तो कोई ड्रीम गर्ल इतना ही नहीं एक ने तो हिना को अपना पहला और आखिरी क्रश तक लिख दिया है।
View this post on Instagram
मालदीव से अभिनेत्री ने फोटो शेयर की है जिसमे वो समुद्र के किनारे व्हाइट ट्रांसपेरेंट गाउन में बेहद आकर्षक नज़र आ रही है। व्हाइट फ्रिल ड्रेस के साथ हिना का आकर्षक पोज बेहद हसीन लग रहा है।
View this post on Instagram
इससे पहले हिना खान (Hina khan) ने मालदीव से अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की थी. जिसमें वो ब्लू बिकिनी के साथ सैंड बाथ का मजा ले रही थी. तसवीर में उनके सिर पर हैट है और वो समुद्र किनारे पोज दे रही है. बिकिनी के ऊपर उन्होंने श्रग पहना हुआ था.
View this post on Instagram
फिल्मो की बात करे तो हिना खान (Hina khan) जल्द ही नई फिल्म ‘विशलिस्ट’ में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म एमएक्स प्लेयर पर 11 दिसंबर को रिलीज हो रही है. बता दें कि हिना खान की फैंन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है।
View this post on Instagram