spot_img

बंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर पत्थरबाज़ी, बोले- मां दुर्गा के आशीर्वाद से यहाँ पहुंचा

HomeNATIONALबंगाल में जेपी नड्डा के काफिले पर पत्थरबाज़ी, बोले- मां दुर्गा के...

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के काफिले पर जमकर पत्थरबाज़ी हुई है। इस पत्थरबाज़ी के पीछे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हाथ बताया जा रहा है। पत्थरबाज़ों के हाथों में टीएमसी के झंडे थे और वे लोग भाजपा और जेपी नड्डा के खिलाफ जबरदस्त नारेबाज़ी कर रहे थे।

भैयाजी ये भी पढ़े : शहादत दिवस : जयस्तंभ पहुंची राज्यपाल, शहीद वीरनारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि

इस मामलें में जेपी नड्डा (JP Nadda) ने ममता बैनर्जी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है।”

नड्डा ने कहा कि “आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं। टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है।”

JP Nadda बोले “ऐसा कोई नहीं जिसपर हमला न हुआ”

जेपी नड्डा ने कहा कि “कैलाश विजयवर्गीय जी, राहुल सिंहा जी को देखिए, इनकी गाड़ियों को देखिए। मैं तो इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी। वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो।”

उन्होंने कहा कि “इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है। विपक्ष को कुचल देने का इनका जो इनका विचार है, मैं इस विचार को कुचलने के लिए आपसे प्रजात्रंत के लिए आह्वाहन करता हूं।”

भैयाजी ये भी पढ़े : Drug racket : पुलिस से बचने व्हाट्स एप कॉलिंग, शातिर युवती चला रही थी धंधा…

नड्डा ने कहा कि “बंगाल संस्कृति, सभ्यता के लिए जाना जाता है, लेकिन ममता जी ने जिस तरह का कृत्य किया है, जिस तरह से वो सरकार चला रही हैं, उन्होंने बंगाल को आज नीचे लाने का काम किया है। हमें बंगाल को फिर ऊपर उठाना है और सोनार बांग्ला बनाना है।”