रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के आज 35 जंगल अफसरों का तबादला (Transfer) हुआ है। महानदी भवन से जारी आदेश में छत्तीसगढ़ वन विभाग के संयुक्त सचिव के एल चौहान की मुहर लगी है। विभाग द्वारा जारी किये आदेश में 35 अधिकारियो को पदोनत्ति मिली है।
भैयाजी ये भी देखे –Transfer : नीरज बने नारायणपुर के एडिशनल एसपी, पांच अफसर के हुए तबादले…
ज़ारी तबादला (Transfer) सूची के मुताबिक प्रदेश के वन विभाग में विभिन्न पदों पर तैनात 35 IFS अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई है।
भैयाजी ये भी देखे –Transfer Breaking : भैयाजी की खबर पर मुहर, सीएस के बाद बदले 13 IAS के प्रभार
इनमे से कुछ सालों से जमे हुए थे और कुछ को हाल में बदलकर नई जगह तैनात किया गया था, ऐसे में एक बार फिर तबादले (Transfer) से अमले में हड़कंप मचा हुआ है।
देखिए Transfer की पूरी सूची…