नई दिल्ली। इंडिया मोबाइल कांग्रेस को आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G के लिए सभी को मिलकर काम करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि “सरकार के साथ-साथ दूरसंचार क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों को 5G की समय पर लॉन्चिंग के लिए मिलकर काम करना होगा।”
पीएम मोदी ने कहा कि “आइए हम भारत को दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास और विनिर्माण के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करें।”
We are working to unlock the full potential of the IT and Telecom sector.
The new OSP guidelines will boost growth of this sector even after the pandemic is long gone. This initiative will help democratize the IT services industry.
– PM @narendramodi pic.twitter.com/2YIWDVzGCx
— BJP (@BJP4India) December 8, 2020
उन्होंने कहा कि “मोबाइल की वजह से आज लाखों भारतीयों को अरबों डॉलर का लाभ हुआ। मोबाइल की वजह से सरकार महामारी के दौरान गरीबों और कमजोरों की जल्द से जल्द दे पाने में सफल हुई।
यह मोबाइल प्रौद्योगिकी के कारण ही है कि हम अरबों कैशलेस लेनदेन देख रहे हैं जो औपचारिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा देते हैं। यह मोबाइल प्रौद्योगिकी के कारण ही है कि हम टोल बूथों पर सहज संपर्क रहित इंटरफेस कर पाएंगे।”
5G लांचिंग की तैयारी में जियो
इधर इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने 2021 में स्वदेशी 5G तकनीक लॉन्च करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो की 5जी तकनीक पूरी तरह स्वदेशी होगी।
अंबानी ने कहा कि जियो की स्वदेशी 5G तकनीक प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत मिशन की सफलता का गवाह बनेगी।