spot_img

बिजली कंपनी में मनमानी, सीनियर को नजरअंदाज करके जूनियर को बनाया प्रभारी

HomeCHHATTISGARHबिजली कंपनी में मनमानी, सीनियर को नजरअंदाज करके जूनियर को बनाया प्रभारी

पॉवर कंपनी में पदस्थ अधिकारी ट्रांसफर पोस्टिंग में नियमों का उल्लंघन करके चहेतों को रेवणी की तरह पद दे रहे है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की इस मनमानी से प्रमोशन पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अफसर परेशान है।

वरिष्ठों की इस मनमानी पर कार्रवाई का डर से वो अपना विरोध नहीं दर्ज करा पा रहे, लेकिन दबी जुबानों में अफसरों की मनमानी सबको बता रहे है। बिजली कंपनी के सूत्रों के अनुसार वर्तमान में ईडी ओएंडम की कुर्सी में जूनियर को सीनियर की पोस्ट दी गई है। ये पोस्ट एमडी स्तर के अधिकारी की सहमति पर दिया गया है। अधिकारी के निर्देश पर धडल्ले से खुलेआम पोस्टिंग खेल चल रहा है। हर तीसरे दिन में नया ट्रांसफर पोस्टिंग का आदेश जारी हो रहा है। मामले में मुख्यालय के अधिकारी भी मौन बैठे है। 

एडिशन सीई को बनाया प्रभारी 

बिजली कंपनी मुख्यालय में वर्तमान में एडिशन सीई एमडी बडगैय्या को ईडीओएंडम का प्रभार दिया गया है। एडिशन सीई को सात सीनियर अधिकारियों के उपर बिठाया गया है। एडिशन सीई द्वारा जारी निर्देश का पालन अब ईडी स्तर के अधिकारियों को सुनना पड़ रहा है। 

10 से ज्यादा वरिष्ठ अफसरों को नुकसान 

एडिशन सीई स्तर के रैंक के अधिकारी को सीनियर पोस्ट देने से बिजली कंपनी में पदस्थ 10 से ज्यादा अफसरों की सीनिएरिटी से खिलवाड़ हो रहा है। पात्र होने के बाद भी जूनियर अफसर के नीचे काम करने से अधिकारी नाराज भी है। मामले में जल्द सीएम साय के संज्ञान में लाने की चर्चा भी जारी है। 

मिशन एचआर पोस्ट में भी जूनियर 

बिजली कंपनी में ईडीओएंडम पोस्ट के अलावा मिशन एचआर पोस्ट में भी जूनियर को प्रभार दिया गया है। एडिशन सीई विनोद अग्रवाल इस पद पर लंबे समय से जमे है। इनके उपर भी 10 से ज्यादा सीनियर है, लेकिन राजनैतिक जुगाड के चलते इस पोस्ट में वो जमे हुए है। 

इन जिलो में स्थित है रीजन ऑफिस
  • जगदलपुर 
  • राजनांदगांव
  • दुर्ग
  • रायपुर शहर
  • रायपुर ग्रामीण 
  • बिलासपुर
  • रायगढ़ 
  • अंबिकापुर
ED रैंक के अफसरों का तबादल आज भी पढ़े आदेश की कॉपी