बीजापुर। बीजापुर जिले में सुरक्षाबल की टीम ने नक्सलियों के नापाक मनसूबे पर पानी फेर दिया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 168 / ई कंपनी मोकुर की टीम द्वारा एरिया डॉमिनेशन पर पेद्दागेलुर की ओर निकली थी। डी-माईनिंग के दौरान केरिपु 168 की बीडीएस टीम के द्वारा 4-4 किग्रा के 03 IED बरामद किये गये।
ये ख़बर भी देखें : पेरिस पैरालंपिक 2024 : शूटर अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड, मोना…
जिसे माओवादियों के द्वारा सुरक्षा बलो को नुकसान पहुचाने की नीयत से लगाये गये थे। नक्सलियों ने 10-10 मीटर की दूरी पर इन IED बम को प्लांट किया था, बीडीएस टीम एवं डॉग स्क्वाड की मद्द से IED बरामद कर मौके पर निष्क्रिय किया गया।
ये ख़बर भी देखें : छत्तीसगढ़ में छात्रों को तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा के लिए मिलेगा…
माओवादियों के द्वारा IED सुखे पत्तों के बीच, चटटानों के बीच में एवं जमीन के अंदर लगाये गये थे, सभी एंटी हेंडलिंग मेकेनिजम के साथ लगाये गये थे। जिसे सुरक्षा बलो की सतर्कता एवं सुझबुझ से मौके से IED बरामद कर सुरक्षित निष्क्रिय किया गया।