भोपाल। भोपाल गैस हादसे (Bhopal Gas Accident) की आज 36वीं बरसी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधवाओं को मिलने वाली पेंशन एक बार फिर शुरू करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने भोपाल गैस त्रासदी के लिए एक स्मारक भी बनाए जाने की घोषणा की है।
भैयाजी ये भी पढ़े : MDH मसाले के मालिक धर्मलाल गुलाटी का निधन, जानिए कैसे बने मसाला किंग
भोपाल के बरकतउल्ला भवन में आयोजित भोपाल गैस कांड (Bhopal Gas Accident) के मृतकों के लिए प्रार्थना सभा में सीएम शिवराज ने ये ऐलान किया है। यहाँ 2-3 दिसंबर 1984 की दरम्यानी रात को हुए भोपाल गैस कांड में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शिरकत की, जहां उन्होंने हजारों की संख्या में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज भोपाल गैस त्रासदी को 36 बरस हो गये हैं, लेकिन आज भी उस त्रासदी का असर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
फिर कोई शहर भोपाल न बने, आज यह संकल्प लेने का अवसर है। विकास के साथ पर्यावरण की रक्षा का भी हम प्रण लें, तभी यह संभव होगा। pic.twitter.com/BBAusulSZm
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 3, 2020
शिवराज ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि “गैस हादसे (Bhopal Gas Accident) में जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं है।
साथ ही जिनकी जान गई उन्हें मैं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।” उन्होंने कहा कि “भोपाल गैस कांड में अपनी जान गंवा चुके लोगो की विधवाओं की पेंशन मिलेगी। अब तक उन्हें मिलने वाली 1000 रुपए की पेंशन को साल 2019 में बंद कर दिया गया था, जिसे हम फिर से शुरू करने जा रहे है।”
Bhopal Gas Accident की याद में स्मारक
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस हादसे में जिन लोगों की जान गई है, उनकी याद में एक स्मारक भी बनाया जाएगा। ताकि लोग इस हादसे से सबक लें।
भैयाजी ये भी पढ़े : जम्मू कश्मीर : सेना के जवान ने की आत्महत्या, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली
चौहान ने कहा कि नागासाकी और हिरोशिमा में हुए परमाणु हमले के बाद वहां एक स्मारक बनाया गया था, जो हम सबको सीख देती है कि अब और परमाणु हमला ना हो। ठीक वैसे ही भोपाल गैस हादसा भी लोगों को सीख दे इसलिए यहां स्मारक बना बनाया जाएगा।