spot_img

स्वाइन फ्लू के चपेट में आने से महिला की मौत, अब तक फ्लू ने ली तीन की जान

HomeCHHATTISGARHस्वाइन फ्लू के चपेट में आने से महिला की मौत, अब तक...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू से यह तीसरी मौत हुई है। स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य अमला अलर्ट चल रहा है। मृतका के संपर्क में आने वालों का भी सैंपल लिया जा रहा है, ताकि संक्रमित मिलने पर उनका भी उपचार किया जा सके। अब शहर के सभी क्षेत्रों से स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने लगे हैं।

50 से ज्यादा मरीज मिल चुके अगस्त माह में

एक अगस्त से अब तक की स्थिति में 50 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। इनमे से तीन की मौत हो चुकी है और अब भी 40 मरीज सक्रिय हैं। जो शहर के सरकारी के साथ निजी अस्पतालों में भर्ती चल रहे हैं। इनमें से लगभग दस की हालत गंभीर चल रही है।

स्वास्थ्य विभाग करा रहा घर-घर सर्वे

मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रोकथाम टीम को सक्रिय कर दिया है। वहीं टीम प्रभावित क्षेत्र में पहुंच कर घर-घर सर्वे करने के साथ ही मरीज खोजने का काम कर रही है। इस दौरान लक्षण मिलने वाले मरीजों का स्वाइन फ्लू टेस्ट के लिए सैंपल लिया जा रहा है। सीएमएचओ डा़ प्रभात श्रीवास्तव ने शहरवासियों को गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी है, ताकि स्वाइन फ्लू के मामलों को खत्म किया जा सके।