spot_img

बेबीलोन होटल में छापमेमारी, 10 जुआरी गिरफ्तार, होटल प्रबंधन पर भी केस दर्ज

HomeCHHATTISGARHबेबीलोन होटल में छापमेमारी, 10 जुआरी गिरफ्तार, होटल प्रबंधन पर भी केस...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होटल में दबिश देकर हाईप्रोफाइल जुआरियाें को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी, कि तेलीबांधा इलाके के होटल बेबीलॉन में जुआ आरोपी खेल रहे है। पुलिस ने दबिश देकर मौके से ताशपत्तनी और नकद बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार होटल के रूम नंबर 115 में जुआरियों को मजमा लगा हुआ था।

इन आरोपियों पर हुआ एक्शन