spot_img

छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन भारी बारिश से राहत,अब 27 के बाद पानी गिरेगा

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन भारी बारिश से राहत,अब 27 के बाद...

रायपुर। प्रदेश में अगले दो दिन यानी 27 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। फिलहाल छत्तीसगढ़ को प्रभावित करने वाला कोई मजबूत सिस्टम आसपास सक्रिय नहीं है। पिछले दिनों बने सिस्टम आगे बढ़ गए हैं। इसलिए अभी समुद्र से बड़े पैमाने पर नमी नहीं आ रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दो दिन बाद मानसूनी गतिविधियां तेज होंगी।

उसके असर से एक बार फिर से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में तेज बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश और उससे लगे पूर्वी राजस्थान में एक अवदाब बना हुआ था। यह पश्चिम की ओर आगे बढ़ गया है। आगे बढ़ने से पहले इस सिस्टम और कुछ अन्य सहयोगी मानसूनी गतिविधियों ने राज्य में अच्छी बारिश कराई।

पिछले 24 घंटे के दौरान गंगालूर में सबसे ज्यादा 110 मिमी बारिश हुई। लालपुर थाना में 70, बीजापुर, सक्ती में 60, सुकमा, कोंटा, बेलगना, कटेकल्याण, नवागढ़, भैसमा, छोल, भोथिया में 50 मिमी बारिश हुई। राजधानी रायपुर में करीब पांच मिमी पानी गिरा। अन्य कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। रविवार को दिन में भी कई स्थानों पर हल्की वर्षा रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। रायपुर में भी आसमान में हल्के बादल रहेंगे। गरज-चमक के साथ थोड़ी बौछारें पड़ सकती हैं।