spot_img

बलरामपुर में पलटा ट्रैक्टर, युवक की दबने से मौत

HomeCHHATTISGARHबलरामपुर में पलटा ट्रैक्टर, युवक की दबने से मौत

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलट गया। दबकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने JCB की मदद से लाश निकाली।

पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के स्याही गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले युवक का नाम अनिल यादव (23) है। युवक खेत में जुताई करने गया था। इसी दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया। कीचड़ से निकालने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ड्राइविंग सीट पर बैठा अनिल नीचे दब गया।

पुलिस ने JCB की मदद से निकाली लाश

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान JCB की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।