रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई थी, जिसके विरोध में कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता आज राजधानी के नमस्ते चौक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।
ये ख़बर भी पढ़े : चंपारण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाप्रभु वल्लभाचार्य के किए दर्शन, चंपेश्वर महादेव में की पूजा-अर्चना
कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन आयोजित किया है। इस बिच विधायक देवेंद्र यादव को ज़मानत मिल गई है।
कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि “सरकार में अगर हिम्मत है तो नार्को टेस्ट करा लें…हमारा एक एक कार्यकर्ता नार्को टेस्ट करने को तैयार है। सभी कार्यकर्ता का हम नार्को टेस्ट कराने को तैयार है।
नार्को टेस्ट से बड़ा कोई टेस्ट हो तो वो भी हम कराने को तैयार हैं।” पीसीसी चीफ बैज ने आगे कहा कि “बलौदाबाजार मामले में सीबीआई जांच की हम मांग करते हैं। इस घटना पर आप जितना पर्दा डाल लो, एक दिन सच्चाई सामने आएगी। कांग्रेस पार्टी अब सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ते रहेगी। इस सरकार का जबतक पर्दाफाश नहीं करते, चुप नही बैठेंगे।
गलतफहमी में है भाजपा-बैज
बैज ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी गलतफहमी में है। हमारे एक कार्यकर्ता को जेल भेजोगे 100 कार्यकर्ता लड़ने को तैयार हो जाएंगे। डरने की कोई जरूरत नहीं है, कांग्रेस का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। आप 3 महीना जेल में रख सकते है, आप 1 साल भी जेल के अंदर रखें।
कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता न्याय की लड़ाई लड़ने को तैयार है। हम लड़ने को तैयार हैं, ये सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। छत्तीसगढ़ की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम कर रही है। जब तक असली दोषी गिरफ्तार नही होता, ये प्रोस्टेस्ट चलाता रहेगा।
देवेंद्र को मिली ज़मानत
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सीजीएम मनीष कुमार दुबे की कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। 10 साल पहले उन्होंने बिलासपुर के अटल बिहारी यूनिवर्सिटी में किसी मुद्दे को लेकर देवेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं के घेराव साथ किया था। जिसको लेकर उन पर केस दर्ज हुआ था।
ये ख़बर भी पढ़े : राष्ट्रीय कोयला खान सुरक्षा रिपोर्ट पोर्टल, सुरक्षा की दिशा में एक…
उल्लेखनीय है कि, 10 साल पहले सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 147, 427 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज हुआ था। इस मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, अमितेश राय, प्रकाशमणि वैष्णव, रंजीत सिंह, सोहेल खालिक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था। स्थाई वारंट पर भी जवाब देने के लिए वे कोर्ट नहीं पहुंच रहें थे। फ़िलहाल कोर्ट ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर राहत दी।