spot_img

एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

HomeNATIONALएअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

तिरुवनंतपुरम। एअर इंडिया की मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट 657 में बम की धमकी मिली है। विमान तिरुवनंतपुरम पहुंच चुका था। तभी पायलट ने बम की सूचना दी। फ्लाइट में 135 पैसेंजर्स सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई है। फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। जांच जारी है।

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर एअर इंडिया फ्लाइट को आइसोलेशन बे ले जाकर चेक किया गया। - Dainik Bhaskar

एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं और उनके सामान की जांच की जा रही है। अथॉरिटी की ओर से यह भी कहा गया है कि फिलहाल चिंता की कोई बात सामने नहीं आई है। पिछले 3 महीने में फ्लाइट में बम की धमकी का यह छठवां केस है। इससे पहले जून में तीन फ्लाइट और मई में दो फ्लाइट में बम की धमकी दी गई थी।