spot_img

देवेंद्र यादव से मिलने जेल पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश, नेता प्रतिपक्ष महंत समेत कांग्रेसी विधायक…

HomeCHHATTISGARHदेवेंद्र यादव से मिलने जेल पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश, नेता प्रतिपक्ष महंत...

रायपुर। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है, इस मामलें में कांग्रेस सूबे की भाजपा सरकार के खिलाफ तीखे तेवर दिखाने की तैयारी में है। देवेंद्र की गिरफ्तारी समेत तमाम मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक राजीव भवन में आहूत की गई।

ये ख़बर भी पढ़े : राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस : 22 अगस्त को होगा “चन्द्रयान मिशन” पर…

बैठक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के सभी विधायकों ने हिस्सा लिया। बैठक में प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई। इधर बैठक के तत्काल बाद सभी विधायक रायपुर सेन्ट्रल जेल पहुंचे, जहां देवेंद्र यादव से मुलाकात करने का प्रयास किया। मुलाकात की अनुमति नहीं मिलने के कारण विधायक बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं।

प्रदेशभर में होगा प्रदर्शन

इधर कांग्रेस पार्टी ने विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश भर ज़ोरदार प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक़ 24 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस इस मामले को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है।

गौरतलब है कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दिनभर के हाईवोल्टेज सियासी ड्रामे के बाद देर रात कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आज उनकी पेशी भी है, जिसमें उन्हें वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कोर्ट में पेश किया गया है।