spot_img

नवा रायपुर में 10 प्रोजेक्ट बनकर तैयार, गृहमंत्री से लोकार्पण का समय मांगा

HomeCHHATTISGARHनवा रायपुर में 10 प्रोजेक्ट बनकर तैयार, गृहमंत्री से लोकार्पण का समय...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अटल नगर यानि नवा रायपुर में आम लोगों के लिए नया सीबीडी स्टेशन, ग्रीन वॉल और उपरवारा में बन रहा इंटरनेशनल स्कूल पूरी तरह से तैयार हो गया है। कई साल से लोगों को इन प्रोजेक्ट का पूरा होने का इंतजार था। नया स्टेशन और स्कूल बनने से लोगों को काफी राहत होगी।

इंटरनेशनल स्कूल को ऐसे डिजाइन किया गया जिससे बच्चे वहीं रहकर पढ़ाई कर सकेंगे। अफसरों की माने तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने रायपुर दौरे के दौरान इन सभी निर्माण का शुभारंभ कर सकते हैं। अफसरों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। स्मार्ट सिटी ने अभी 200 करोड़ के 10 प्रोजेक्ट तैयार कर लिए हैं। इसमें प्रमुख रूप से सीबीडी स्टेशन, स्मार्ट रोड, नेचुरल नाला, ग्रीन वॉल आदि शामिल हैं। आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत निर्माणाधीन नए विधानसभा भवन के पास आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए केंद्रीय गृह मंत्री से समय मांगा है। इसी कार्यक्रम के दौरान वे नए निर्माणों का शुभारंभ करेंगे।

गौरतलब है ​कि नवा रायपुर स्मार्ट सिटी को 850 करोड़ की लागत से जून 2024 तक 54 प्रोजेक्ट पूरे करने हैं। इसमें 37 पूरे हो गए हैं। 15 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इसमें क्लब हाउस, नवा रायपुर के 40 गावों के लिए 11 जगहों पर 10 करोड़ की लागत से हाईटेक स्कूल भवन का निर्माण मुख्य है। इसके साथ ही स्वीमिंग पुल, बैडमिंटन कोर्ट आदि भी बनाना है। अफसरों का दावा है कि पुरानी ठेका एजेंसी ने काम नहीं किया इस वजह से प्रोजेक्ट तय समय में पूरे नहीं हुआ। लेकिन दिसंबर 2024 तक ज्यादातर प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे।

यह सभी निर्माण होंगे शुरू

मल्टीलेवल पार्किंग, विधानसभा और मंत्रालय के चारों ओर तीन किमी के दायरे में 10 करोड़ की लागत से ग्रीन वॉल, उपरवारा स्कूल, 40 करोड़ की 2 मल्टीलेवल पार्किंग, 100 बसों के लिए 7 करोड़ की लागत से बस पार्किंग, सीबीडी रेलवे स्टेशन, नेचुरल नाला बनाने का काम पूरा हो गया है। इन सभी निर्माण का लोकार्पण होना है। नेचुरल नाले की खासियत यह है कि यहां चेक डेम बनाया गया है। इसमें बारिश का पानी रूककर जाएगा। पानी ज्यादा हुआ तो सीधे तालाब में चला जाएगा। वर्तमान में 3 चेक डेम बनकर तैयार हो गए हैं। इसके साथ ही सेक्टर, 19, 22 और 25 में स्मार्ट रोड भी बनाई गई है।